बाजपुर एसडीएम कोर्ट में कांग्रेसियों ने दिया धरना
काशीपुर। अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित लोगों के पुनर्वास समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी। शुक्रवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एसडीएम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लाडी ने कहा भाजपा शासन में जनता का हाल बेहाल है। लोगों को बेघर किया जा रहा है। भाजपा के मंत्री और विधायक जनता को गुमराह कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार अक्षय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांग पत्र भेजा। जिसमें पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गन्ने का भुगतान करने, गेहूं की फसल नष्ट होने का 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से किसान को भुगतान करने, किसानों का बिजली बिल माफ करने, बाजपुर के 20 गांव की भूमि के मामले का निस्तारण करने, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये करने की मांग की है। यहां डीके जोशी, सत्यवान गर्ग, अनिल वाल्मीकि, हरमीत सिंह बड़ैच, कदीर अहमद, जीत सिंह, रेशम यादव, नवदीप कंग, लीलाधर सैनी, बलवीर सिंह कालू, योगराज सैनी, रामप्रसाद, अनिल बिष्ट, पंचम सिंह, नितिन बिष्ट रहे।