मनरेगा को काम पर विधायक किशोर ने उठाये सवाल
चमोली। मनरेगा योजना में किस तरह से सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है। विधायक किशोर उपाध्याय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाढ़ नियंत्रण कार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर खुलासा किया है। विधायक ने वीडीओ के माध्यम से डीएम से मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है। जिसके बाद मामले में सीडीओ मनीष कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। ब्लाक जाखणीधार की ग्राम पंचायत जेलम में मनरेगा के तहत लगभग पांच लाख बाढ़ नियंत्रण कार्य में लीपापोती को लेकर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय का सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के तुरंत बाद सीडीओ ने मामले का संज्ञान लिया है। मामले में सीडीओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। विधायक किशोर के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जेलम गांव में मनरेगा के तहत किये गये बाढ़ नियंत्रण कार्य में भारी लीपापोती का आरोप वीडियो में लगाया है। जिसे लेकर विधायक ने मौके से वीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया। वीडिओ डालने के बाद सीडीओ मनीष कुमार ने जेलम ग्राम पंचायत के आलू चक्खा, ओलाणी तोक में योजना वर्ष 2021-22 में हुए बाढ़ नियंत्रण के कार्य को लेकर विधायक के असंतोष जाहिर करने के बाद ईई लद्यु सिंचाई विभाग व जिला उद्यान अधिकारी को मौके का निरीक्षण संयुक्त जांच रिपोर्ट तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। विधायक के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो से जाहिर हो रहा है कि मनरेगा के कामों को लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में भारी लीपापोती हो रही है।