नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल के राज्य आंदोलनकारियों ने लगभग 2 महीने से देश की राजधानी में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलनरत महिला पहलवानों के पक्ष में सामूहिक उपवास रखकर यौन उत्पीड़न के आरोपी को जेल भेजने की मांग की। शहीद स्थल नई टिहरी में आयोजित सामूहिक उपवास के दौरान आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि देश के अंदर कानून का मखौल उड़ाने का प्रचलन सा चल पड़ा है। जिसको सरकार के लोग ही बढ़ावा दे रहे हैं। देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिला कर सम्मान दिलाने वाली पहलवान बेटियों को आज न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़ रही है। जिस सरकार पर इन बेटियों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है वह आरोपी को बचाने में लगी हुई है। मंच के महासचिव किशन सिंह रावत एवं सह प्रवक्ता विक्रम सिंह कठैत ने कहा पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन सांसद बृजभूषण सिंह को सरकार का इतना वरदहस्त प्राप्त है, कि खुलेआम घूम रहे हैं। वीडियो बनाकर खिलाड़ियों को धमकी दे रहे हैं। जांच प्रभावित करने की कोशिश भी कर रहे हैं। हर स्तर पर आंदोलनरत खिलाड़ियों का मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है। सिस्टम से परेशान खिलाड़ियों ने न्याय की आस छोड़ कर अपने पदक तक गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय ले लिया था। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विक्रम बिष्ट एवं ममता उनियाल ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा केवल मंचों तक ही है। जमीनी हकीकत यह है कि बेटियों को न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर जूझना पड़ रहा है। उपवास करने वालों में ज्योति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल, किशन सिंह रावत, शांति प्रसाद भट्ट, विक्रम सिंह कठैत, राकेश राणा ,विक्रम सिंह बिष्ट हरि ष्णा लांबा, श्यामलाल आर्य, ममता उनियाल, आशा रावत, कुलदीप पंवार आदि शामिल रहे।