भालू के हमले से जख्मी युवती ने दिखाया साहस
चमोली। जंगल में चारा-पत्ती लेने गई चमोली जिले के देवाल ब्लॉक की एक युवती पर शनिवार सुबह भालू ने अचानक हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। बावजूद इसके युवती ने साहस का परिचय देते हुए धारदार हथियार (दरांती) से भालू पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे दुम दबाकर भागने को मजबूर कर दिया। युवती का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चल रहा है। उधर, राधा के इस साहस के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने उसे सम्मानित करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा वाण के राजस्व ग्राम कैलाशनगर निवासी देव सिंह की 20-वर्षीय पुत्री राधा सुबह अन्य महिलाओं के साथ घंटीधार तोक के जंगल में चार-पत्ती लेने गई थी। इसी बीच झुरमुटों के पीछे से घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जान बचाने को राधा पेड़ पर चढ़ी तो भालू भी पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन, राधा ने धैर्य नहीं खोया और जख्मी हालत में ही शोर मचाने के साथ भालू पर दरांती से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इस बीच अन्य महिलाएं संजू देवी, लक्ष्मी, बबीता व बसंती भी वहां आ गई और भालू पर पत्थरों की बरसात कर दी। अचानक हुए इस चौतरफा हमले से भालू घबरा गया और जंगल की ओर भाग निकला। साथी महिलाओं ने किसी तरह घायल राधा को गांव तक पहुंचाया। ग्रामीणों की मदद से उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले गया। राधा के पेट व पैरों पर गहरे जख्म आए हैं। उधर, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर टीएस बिष्ट को घायल युवती का हालचाल जाना। उन्होंने राधा के परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया है।