प्राथमिक शिक्षक संगठन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन सौंपा। कहा कि ओखलकांडा ब्लक के कुछ जनप्रतिनिधि शिक्षकों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। शिक्षकों को डरा धमका कर विद्यालय के अभिलेख दिखाने को बाध्य किया जा रहा है। इस प्रकार की कार्रवाई में नियमों की अवहेलना की जा रही है। विधायक को बताया कि ब्लक में कई विद्यालय अध्यापक विहीन हैं। 70 से 80 विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इसके बाद भी शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। ब्लक में उप शिक्षा अधिकारी का पद भी रिक्त है। ब्लक की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पद पर नियुक्ति किया जाना जरूरी है। मांग की गई की जनपद स्तर पर पदोन्नति सूची जारी कर रिक्त पदों को भरा जाए। चेतावनी देते हुए कहा गया कि शिक्षकों का उत्पीड़न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। शिक्षकों के अनुसार विधायक ने आश्वासन दिया है कि आगे से किसी प्रकार का दुर्व्यहार नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, जगमोहन पडियार, गोपाल बिष्ट, हीरा बसानी, प्रकाश बोरा, ईश्वर सिंह बोरा, ललित शर्मा, आनंद बल्लभ मिश्रा, भवदेव त्रिपाठी, खिमेश फुलारा, गिरीश चंद्र पांडा, विपिन चंद्र पलडिया, पवन सुयाल, भुवन ढोलगांई, दिनेश भट्ट, पूनम सनवाल, दीक्षा नेगी, मनीषा पांगती, सीमा गौड़ मौजूद रहे।