अतिक्रमण की जद में आए 32 व्यापारियों को मिली राहत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर रोड पर अतिक्रमण की जद में आए 32 व्यापारियों को नई व्यवस्था होने के बाद ही हटाया जाएगा। जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। पूर्व सीएम एवं सांसद गढ़वाल से मिलने आए व्यापारियों को सांसद ने राहत देते हुए बताया कि डीएम पौड़ी व ईओ नगर पालिका को अतिक्रमण की जद में आए समस्त 32 दुकानदारों की दुकान नई व्यवस्था होने तक यथावत रखने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को नगर पालिका सभागार में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने शिरकत की। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने पूर्व सीएम के सामने अतिक्रमण की जद में आए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शिफ्ट किए जाने के लिए जगह दिए जाने की मांग की। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने व्यापारियों को बताया कि नई व्यवस्था नहीं होने तक सभी दुकानें यथावत रहेंगी और सभी व्यापारी इन्हीं दुकानों में व्यापारिक गतिविधियों कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार गांव के आखिरी व्यक्ति को ध्यान में रखकर जन कल्याणकारी योजनाएं तैयार कर रही हैं। कोविडकाल में भारत सरकार की सूझबूझ को पूरी दुनिया ने महसूस किया है।