प्लास्टिक प्रदूषण सबसे गंभीर पर्यावरणीय समस्या
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरे के पर्यावरणीय एवं जैविक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा आज प्लास्टिक प्रदूषण सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय समस्याओं में से एक है जिसका सामना समूचा विश्व कर रहा है। कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए हमें व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर भी प्रयास करने होंगे। इस मौके पर सीएसआईआर राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. लालता प्रसाद, डा. रेनू बडोला डंगवाल, डा. राकेश मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)