सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हो
नैनीताल। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ड़ अंजना पवार ने मंगलवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल में बैठक ली। जिसमें जिले के सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक जीवन का अध्ययन एवं समस्याओं पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अंतिम पंक्ति पर खड़ा व्यक्ति है। इसलिए उसकी समस्याओं का सही तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह समय से मिले। उनकी स्वास्थ्य जांच के साथ ही जरूरत के अनुसार वर्दी व सुरक्षा उपकरण उन्हें मुहैया करवाए जाएं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को सफाई कर्मियों के हित की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी र्केप के माध्यम से देने के निर्देश दिए। कहा कि सफाई कर्मचारियों को मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जाए इस सोच के साथ अधिकारी कार्य करें। साथ ही मृतक आश्रितों की नियुक्ति के जो भी मामले लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा के दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, नगर निकायों के ईओ, सफाई कर्मचारी के पदाधिकारी विशाल बिरला, सुनील , समाज कल्याण, पर्यटन, श्रम विभाग, के अलावा सफाई कर्मचारी आदि रहे।