शोध छात्रों में शोध की भावना विकसित होना जरूरी
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग की वायुमंडलीय भौतिकी प्रयोगशाला में समर स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वायुमंडलीय भौतिकी की तकनीकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि समर स्कूल इंटर्नशिप के लिए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया था, जिसमें अन्तिम रूप से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया। समर स्कूल इंटर्नशिप का उद्देश्य स्नातक, परास्नातक तथा शोध छात्रों में शोध भावना का विकास करना है। कार्यक्रम में डा. आलोक सागर गौतम, श्यामनारायण नौटियाल, करन सिंह एवं संजीव कुमार द्वारा शोध विषय से संबधित सोफिस्टकैटेड मशीनों की हेड्स ऑन ट्रेनिंग के तहत डाटा हैंडलिंग सहित महत्वपूर्ण सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डा. गौतम ने कहा कि अनियंत्रित विकास, वनाग्नि एवं वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण उत्तराखंड की हवा को जहरीला बना रहा है। इनसे निकलने वाले एयरोसोल के सूक्ष्म कण मनुष्य की श्वशन नलिका से होते हुए यकृत तक पहुंच जाते हैं, जिनकी अधिकता से श्वाश रोग, खांसी, दमा और यहां तक हृदयाघात का खतरा बना रहता है। (एजेंसी)