कोटद्वार-पौड़ी

दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

अभियुक्त ने बदले की भावना से दुकान में लगाई थी आग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की श्रीनगर पुलिस ने दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने बदला लेने के लिए दुकान में आग लगाई थी। एसएसपी श्वेता चौबे ने अभियुक्त के विरूद्ध लुक आउट नोटिस जारी करवाया था।
26 मई 2023 को वादिनी श्रीमती कामनी देवी पत्नी दीपक मनोचा निवासी जीजीआईसी रोड़ श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नगर पालिका तिराहा के निकट स्थित दुकान पर आग लगा दी। साथ ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये। इससे उनका करीब साल लाख का नुकसान हुआ है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर आईपीसी की धारा 436/427 तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला को सौंपी गई। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार देर सांय को अभियुक्त को देहरादून से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अभियुक्त शिवम गांधी पुत्र स्व. रामपाल गांधी निवासी चिपयान मोहल्ला घुमरान रोड़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी सांई बाबा एनक्लेव, फेज-1 डेराखास, पटेलनगर, देहरादून ने पुलिस पूछताछ में बताया कि श्रीमती कामिनी की दुकान कामिनी गारमेंट्स नगर पालिका तिराहा श्रीनगर के पास ही अभियुक्त की फड़ फेरी की दुकान है। जिसे कामनी देवी द्वारा हटवा दिया गया था। जिस कारण अभियुक्त व उसके परिवार को काफी नुकसान हुआ, जिस सदमें से अभियुक्त के पिता रामपाल ने आत्महत्या की। जिस कारण बदले की भावना को लेकर अभियुक्त द्वारा इस प्रकार की आगजनी की घटना कारित की गयी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणवीर चंद्र रमोला, उपनिरीक्षक वेदप्रकाश, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी बचर्न ंसह, आरक्षी सीआईयू हरीश आरक्षी साइबर सेल अरविन्द आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!