सुंई डुंगरी-कोलीढेक मोटर मार्ग में देरी को लेकर ग्रामीणों में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ आक्रोश, की नारेबाजी
चम्पावत। सुंई डुंगरी-कोलीढेक मोटर मार्ग में देरी को लेकर गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अगर मोटर मार्ग का कार्य पूरा न हुआ तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार और डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को गलचौड़ा में उप प्रधान योगेश ओली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि करीब ढाई किमी लंबी कोलीढेक-सुई डुंगरी मार्ग पर पूर्व में दो किमी़ तक मार्ग का डामरीकरण पूरा हो गया था। उन्होंने बताया कि लोनिवि की ओर से अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया करने के बाद ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू किया। लेकिन ठेकेदार ने 500 मीटर मार्ग पर पत्थर बिछाने के साथ जगह-जगह स्क्रबर का आधा अधूरा काम छोड़ कर काम बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि एक महीना हो गया है काम बंद हुए। अधूरे काम के कारण कई जगह लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोनिवि से जल्द अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग उठाई। इस मौके पर एडवोकेट सुधीर चतुर्वेदी, मोहन ओली, मयंक ओली, देवेश चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, विनोद ओली, पंकज ओली आदि मौजूद रहे।