पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण को छात्रों ने दिया ज्ञापन
बागेश्वर। पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण को छात्र मुखर हो गये है। बुधवार को छात्रों ने समस्याओं के निराकरण को विवि कुलपति प्रो. जेएस बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं जल्द कराने, जमा हुए अतिरिक्त परीक्षा शुल्क को छात्रों को वापस करने, महाकक्ष का समाधान करने, छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध कराने और पीएचडी के विद्यार्थियों का परीक्षाफल ठीक करने की मांग उठाई। छात्रों ने कहा कि विवि का सत्र एक सेमेस्टर पीटे चल रहा है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने का समय होने को है। लेकिन अब तक पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी नहीं हो पाया है। जिससे छात्रों को दूसरी जगह प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों ने तय समय से विवि की परीक्षाएं कराने की भी मांग उठाई। मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष जोशी, राजकमल जोशी, भुप्पी कोरंगा, नीरज सिंह, विशाल उप्रेती, गरिमा जोशी, सोनी जोशी समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।