पुरोला में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
उत्तरकाशी। दो सप्ताह पूर्व समुदाय विशेष के युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास की घटना के बाद पुरोला में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर आमजन की सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने व्यापार मंडल, सामाजिक व राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों से संपर्क साधकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
पुलिस ने पुरोला में शांति व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से कुमोला रोड, कोर्ट रोड सहित मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस भंडारी ने कहा कि शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च कर हर समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई है। वहीं सभी व्यापारियों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने को लेकर बातचीत भी की जा रही है।
दुकानों को खोलने का विरोध नहीं
दूसरी ओर, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने बताया कि समुदाय विशेष की दुकानों को खोलने का उनका कोई विरोध नहीं है। कहा कि अपराधी प्रवृत्ति व सन्दिग्ध किस्म के व्यक्तियों को पुरोला में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नशाखोरी से लेकर अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर उन पर ठोस कार्रवाई की मांग भी रखी।
15 जून को महापंचायत की जानकारी नहीं
पुरोला में नाबालिग प्रकरण को लेकर 15 जून को महापंचायत की चर्चाओं को खारिज करते हुए व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, सचिव अंकित पंवार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार ने महापंचायत की चर्चाओं को लेकर कहा कि इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है। कुछ दिन पहले रात को समुदाय विशेष की दुकानों में चिपकाए गए पोस्टरों में ही यह देखने को मिला था।