पीएम मोदी से सीख लेकर कार्य करना होगा : रावत
श्रीनगर गढ़वाल : विधानसभा श्रीनगर क्षेत्रांर्गत खिर्सू में भाजपा का वरिष्ठ कार्य सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पांच मंडलों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल का कार्यकाल देश में बिना भेदभाव के हर किसी को योजनाओं का लाभ दिया गया है। कहा कि केंद्र सरकार जो पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित हो कर कार्य कर रही है। उसी तरह प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं को भी पीएम मोदी से सीख लेकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार की योजनाओं को घर-घर, गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अत्तर सिंह असवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, संपत सिंह रावत, रमेश मंद्रवाल, अनिल भंडारी, मनीषा बहुगुणा, जितेंद्र धिरवांण, नरेंद्र भंडारी, आनंद सिंह नेगी, भवानी रावत, बसंती नेगी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, हरि सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह रावत, सीता देवी सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)