नाबालिग को भगाने का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत गत मई माह में नाबालिग बालिका को भगाने के आरोपी युवक को कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गत माह दो मई को एक व्यक्ति ने एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी रविंद्र लाल (30) निवासी कपरोली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस ने सीआईयू की मदद से आरोपी की लोकेशन ढूंढी और नौ जून को पुलिस टीम ने उसे नाबालिग के साथ चंडीगढ़ में पकड़ लिया। दोनों को पुलिस टीम कीर्तिनगर ले आई। गिरफ्तारी के बाद मामले में आरोपी के विरूद्ध अन्य धाराएं व पोक्सो एक्ट भी जोड़ा गया। टीम में एसआई सत्येंद्र भंडारी, महिला एसआई शाहिदा परवीन, हे.कां. देवेंद्र, दीपा, नजाकत अली शामिल रहे। (एजेंसी)