थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने गिनाया राज्य और केंद्र की उपलब्धियों को
चमोली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 9 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा जहां सबका साथ सबका विकास वाली सोच को लेकर आगे बढ़े वहीं अनुसूचित जाति के लोगों को भी मुख्य विकास धारा से जोड़ा गया जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्राप्त करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 11़5 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए और 2014 -15 से 2022- 23 तक अनुसूचित जाति समाज के लिए 17987467 व्यक्तिगत घर में शौचालय का निर्माण करवाया गया वहीं 2016 में पीएम आवास योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई इस योजना से सीधे तौर पर लाभान्वित 1़61 करोड़ परिवार हैं भाजपा केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 26 नवंबर संविधान निर्माण की तिथि के दिन को संविधान दिवस घोषित किया गया है और पहली बार संविधान दिवस पर संसद में दो दिवसीय चर्चा की गई वहीं बाबा साहेब के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को केवल भूमि स्थल ना मानकर उनको तीर्थ स्थल का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा भी संभव हुआ है बाबासाहेब के जीवन से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण स्थानों को भाजपा सरकार ने पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है जिसमें मऊ में डक्टर अंबेडकर की जन्म भूमि लंदन में शिक्षा भूमि नागपुर में दीक्षा भूमि दिल्ली में महा परिनिर्वाण स्थल वहीं बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड प्रदेश की राजयपाल जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का कार्य किया नरेंद्र मोदी सरकार में 12 अनुसूचित जाति समाज के नेताओं को सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया पहली बार अनुसूचित समाज में स्वतंत्रता सेनानियों को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए आजादी का अमृत महोत्सव के द्वारा मुख्यधारा में लाया गया है आज अनुसूचित जाति को इतिहास और पहचान से जोड़कर देखा और बताया जा रहा है वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ं को समाप्त करके अनुसूचित जाति वर्ग के 70 वर्ष बाद सामाजिक न्याय और सम्मान देने का काम किया है और राजीव मैं भी इस योजना में प्रधानमंत्री उत्तराखंड प्रदेश के लगभग 55000 गरीब परिवारों को आवास प्राप्त हुए अस्पतालों में निशुल्क इलाज के लिए 207 प्रकार की जांच प्रदान की जा रही है वहीं अटल आयुष्मान योजना के तहत घ्500000 तक का निशुल्क इलाज प्रदान किया जा रहा है धर्मांतरण पर कठोर कानून बनाया गया धर्मांतर त्य में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों को 10 साल कठोर कारावास का प्रावधान किया गया है उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अंत्योदय को समर्पित सरकार गरीब परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराया गया है मुख्यमंत्री मा लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है पर्यावरण मित्र का मानदेय दोगुना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया है इस अवसर पर उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में 2024 में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करे इस मोके पर उन्होंने मंडल अध्यक्ष हरीश सोरियाल को सम्मानित किया इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, मंडल महामंत्री महिपाल भंडारी,अनिल देवराडी,उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट जिला कार्यकारिणी सदस्य गिरीश चमोला, अध्यक्ष एससी मोर्चा हरीश सोनियाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष जय सिंह बिष्ट,राकेश भारद्वाज,मंडल मंत्री तेजपाल सिंह गुसाईं,मंडल उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, नरेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।