श्री बाला जी को चढ़ाए 56 भोग, सुख-शांति की कामना
श्री बाला जी मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री बाला जी मंदिर के पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान बाला जी भगवान को 56 भोग लगाए गए। श्रद्धालुओं ने बाला जी से अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की। तत्पश्चात रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में हरिद्वार से पधारे भजन गायक गिरीश जोशी व साथियों ने बाला जी का गुणगान किया। इस दौरान हनुमान व राधाकृष्ण की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य यजमान के तौर विनोद सिंघल मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर हेमलता नेगी मौजूद रही जबकि पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी अति विशिष्ट अतिथि और पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत व हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान बालाजी को चांदी का मुकुट भी चढाया गया। इस दौरान दिनेश एलाबादी, वीना एलाबादी, जानकी द्विवेदी, कमल, सुशील, अमन व सौरभ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।