स्वास्थ्य महानिदेशालय का आज घेराव करेंगी एएनएम
देहरादून। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ (एएनएम) ने तबादला एक्ट के तहत इस साल ट्रांसफर न होने पर महानिदेशालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा ने कहा कि सरकार जिला कैडर के नाम पर पिछले कई सालों से एएनएम के तबादले नहीं कर रही है। इस वजह से दुर्गम में तैनात एएनएम सुगम में तैनात नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि 10 जून की अवधि बीतने के बावजूद स्वास्थ्य महानिदेशालय ने एएनएम के ट्रांसफर नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को एएनएम संघ के पदाधिकारी महानिदेशक स्वास्थ्य से मिलेंगे और ट्रांसफर न होने पर उनका घेराव किया जाएगा। मटूड़ा ने कहा कि राज्य में तबादला कानून के तहत विभिन्न विभागों के 15 प्रतिशत कर्मचारियों के ट्रांसफर करने की व्यवस्था है। लेकिन एएनएम को इससे वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बार एएनएम का जिला कैडर कहकर तबादले नहीं किए जाते। जबकि 2019 से पहले हर साल एएनएम के तबादले होते थे। उन्होंने कहा कि यदि एएनएम के भी तबादले नहीं किए गए तो पहले महानिदेशक का घेराव किया जाएगा और फिर स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अफसर एएनएम के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।