श्रीनगर गढ़वाल : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशों पर स्वच्छता अभियान को लेकर विधिक सेवा समिति श्रीनगर सिविल जज रजनीश मोहन ने बैठक ली। बैठक में स्वच्छता अभियान में भरपूर सहयोग की अपील की गई। इस मौके पर उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं उसके अन्तर्गत बनाए गए नियमों व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट रूल 2016 के संबंध में जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाए जाने को कहा। बैठक में बार एशोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, बार एशोसिएशन के संरक्षक अनूप पांथरी, वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन सिंह भण्डारी, एसएसआई संतोष पैंथवाल व नगर निगम श्रीनगर के अधिकारी मौजूद रहे। (एजेंसी)