कोटद्वार-पौड़ी

बच्चों ने सीखें थिएटर, कराटे और योग के गुर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर गढ़वाल द्वारा छात्रों में उनकी रूचि अनुरूप कौशलात्मक विकास कर नवीन शिक्षा नीति की संकल्पना को जीवित करने की संकल्पना को लेकर 11 से 15 आयु वर्ग के बच्चों के लिए लर्निंग विथ उलार नाम से रचनात्मक बाल शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, गुरुद्वारा कमेटी श्रीनगर के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लक्की ने किया।
राइंका कीर्तिनगर में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि कैलाशी जाखी ने रचनात्मक बाल शिविर की गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी कीर्तिनगर क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों में अपनी ओर से भरसक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से बच्चों में रचनात्मकता पैदा होती है। शिविर के पहले दिन अंकित भट्ट ने थिएटर, मानसी ने कराटे व सचिंता राणा ने योग व आसन का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर संजय कुमार ने डाक टिकट सग्रह, जयकृष्ण पैन्यूली ने माटी की चित्रकारी, अरविंद नेगी व विकास बिष्ट ने काष्ठ शिल्प, पीयूष उनियाल ने फोटो, रजनीश कोठियाल ने पहाड़ी भवन प्रतिकृति, दीपक भैगवाल ने मुखौटा, अरूण ढौंढियाल ने कागज के फूल, हिमांशु ने स्केच व पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई। जिसे बच्चों व अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। शिविर के उद्घाटन में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेश गिरी, खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर यंशवत सिंह नेगी, शैलनट अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत जाखी, प्रदीप अणथ्वाल, डीसी किमोठी, जगदीश वर्धन, अंजू ध्यानी, संदीप मैठाणी, राजीव उनियाल, चैतन्य कुकरेती, माधव गैरोला आदि मौजूद रहे। संचालन कमलेश जोशी ने किया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!