रेलवे से गढ़वाल क्षेत्र को मिलेगा लाभ : विवेक ठाकुर
श्रीनगर गढ़वाल : महा जनसंपर्क अभियान के तहत पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने श्रीनगर मंडल कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही एनआईटी श्रीनगर में अधिकारियों व शिक्षकों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने धारी देवी मंदिर के दर्शन भी किए।
इस मौके पर सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार की योजनाओं के साथ ही उत्तराखंड में रेलवे लाइन निर्माण कार्य की सराहना की। कहा रेलवे लाइन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को इससे बहुत लाभ मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने एनआईटी के टीचिंग स्टॉफ को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया। एनआईटी के कुलसचिव डा. धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने एनआईटी में होने वाले प्रथम और द्वितीय चरण के कार्य के बारे में बताया और कहा कि कोशिश की जाएगी कि एनआईटी श्रीनगर सुमाड़ी देश की प्रथम एनआईटी में शामिल हो। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, जिला प्रभारी जितेंद्र रावत, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र रावत, मंडल प्रभारी पंकज सती, जिला महामंत्री भाजपा गिरीश पैन्यूली, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)