पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया।
गत रविवार को स्थानीय निवासी पीड़िता ने पैठाणी थाना पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्थानीय निवासी राहुल नेगी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पैठाणी पर आईपीसी की धारा 376/506 व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत राहुल खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी श्वेता चौबे ने महिला संबंधी अपराध की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष पैठाणी को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने सोमवार को अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त राहुल नेगी उम्र 19 वर्ष पुत्र साबर सिंह नेगी निवासी ग्राम मरखोला, थाना पैठाणी को शनि मंदिर अलकनंदा घाट, नर्सरी रोड, थाना श्रीनगर से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया कि अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार, अपर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, मुख्य आरक्षी संजय, कांस्टेबल प्रदीप, हरीश, चालक सलमान आदि शामिल थे।