कोटद्वार-पौड़ी

विधायक और एसएसपी ने किया रिपोर्टिंग चौकी नैनीडांडा के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट के रिपोर्टिंग चौकी नैनीडांडा के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण लैंसडौन विधायक दिलीप रावत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने रिबन काटकर किया। नवनिर्मित प्रशासनिक भवन बन जाने से स्थानीय जनता को सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर कानून व्यवस्था मिलेगी। ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड कोटद्वार गढ़वाल द्वारा 71.13 लाख स्वीकृत धनराशि से इस भवन का निर्माण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा के नवनिर्मित भवन का निर्माण किया गया। जिसमें 89 गांव शामिल सम्मलित हैं। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पौड़ी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। विगत 06 माह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही एवं साइबर अपराधों में ठगी की धनराशि को वापस दिलाने का काम अत्यन्त सराहनीय रहा है। इस दौरान एसएसपी श्वेता चौबे ने स्थानीय जनता, ग्राम प्रहरियों व सीनियर सिटीजन के साथ गोष्ठी की। एसएसपी ने रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली समझाते हुये नैनीडांडा क्षेत्र में जनसामान्य से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत, क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटना, सड़क दुर्घटना अथवा किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा आदि घटनाएं घटित होने पर तत्काल पुलिस चौकी को अवगत कराने की अपील की। कहा कि पौड़ी पुलिस जनता के साथ सदैव तत्पर है। जनता किसी भी समय शिकायत अथवा सुझाव हेतु बेझिझक पुलिस चौकी में आकर दे सकते है। पुलिस तत्काल संज्ञान लेकर हर संभव कार्यवाही करेगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी, थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाडी, चौकी प्रभारी महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट एवं समस्त पुलिस कर्मियों सहित ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

——
एसएसपी श्वेता चौबे ने गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया। उन्होंने गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों (श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों) की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनकी सूचना थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशीला पदार्थ या अवैध शराब बेचता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!