छतकोट गांव में लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान
चम्पावत। अमोड़ी के छतकोट गांव में बीते तीन दिन से लो वोल्टेज आ रही है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। छतकोट गांव में बीते तीन दिन से लो वोल्टेज आ रही है। इससे गांव के 50 से अधिक परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण हेत सिंह बोहरा, रोहित बोहरा, चतुर सिंह, अनिल बोहरा, मनोज बोहरा, राकेश बोहरा, संदीप बोहरा, गणेश बोहरा आदि का कहना है कि लो वोल्टेज से छात्र छात्राओं की पढ़ाई में असर पड़ रहा है। क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस वजह से पंखे, फ्रिज आदि नहीं चल पा रहे है। उनका कहना है कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। अब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है। परेशान ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति नियमित करने की मांग की है। इधर, ऊर्जा निगम के ईई उमाकांत चतुर्वेदी का कहना है कि कर्मचारियों को बिजली व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।