उत्तराखंड

अकादमिक टीम ने किया बादशाहीथौल का निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल का अकादमिक टीम ने गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर को बेहतर बनाने के लिए तमाम सुझाव टीम ने दिये। बुधवार को बादशाहीथौल परिसर का पूर्व कुलपति प्रो एमएमएस रावत, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो यूएस रावत, हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो जेपी पचौरी की तीन सदस्यीय टीम ने परिसर के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों एवं पुस्तकालय का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम ने अपने अहम सुझाव भी देते हुए परिसर में किए जा रहे अच्टे कामों की सराहना की। पूर्व कुलपति उच्च शिक्षा सलाहकार उत्तराखंड सरकार प्रो एमएमएस रावत ने परिसर के शिक्षकों, विभागाध्यक्ष तथा निदेशक को सुझाव दिया कि परिसर में अधिक से अधिक शोध कार्यों को करवाया जाए और जो परिसर की मजबूती है, उसमें पुस्तकालय के कार्य विजन विभागों में शोध कार्य हो रहे हैं, उनकों बढ़ावा दिया जाए। प्रो जेपी पचौरी ने सभी विभागाध्याक्षों से अनुरोध किया कि, छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक गतिविधियों को बढ़ाया जाए। जिससे शैक्षणिक एवं प्रशासनिक की गुणवत्ता में निखार हो सके तथा विश्वविद्यालय को मिलने वाली अनुदान में भी वृद्घि हो सके। डा यूएस रावत ने परिसर निदेशक को यह सुझाव दिए कि परिसर में वाटर स्पोर्ट्स के संबंधित पाठयक्रम जिसमें नौकायन, वाटर स्पोर्ट्स की विभिन्न गतिविधियां, पैराग्लाइडिंग आदि के कोर्स प्रारंभ किए जा सकते हैं। यहां पर पर्यावरण की दृष्टि से टूरिज्म, योगिक साइंस के कोर्स आरंभ हो सकते हैं। आगामी समय में नए पाठयक्रमों की तरफ छात्रों का रुझान को बढ़ाया जा सकता है। अकादमिक टीम के सदस्यों ने परिसर की जन्तु विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं पुस्तकालय के कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई नेअकादमिक एवं प्रशासनिक निरीक्षण समिति के सभी सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि टीम के निरीक्षण से परिसर को नए मार्गदर्शन व सुझाव मिले हैं। इन पर परिसर निश्चित ही कार्य करेगा और आने वाले समय में नए पाठयक्रमों को प्रारंभ करके इस परिसर को और आगे ले जाने का कार्य करेगा। प्रो पीडी सेमल्टी, प्रो डीएस कैन्तुरा, प्रो डीएस बागड़ी, प्रो एनके अग्रवाल, प्रो वीणा जोशी, प्रो गीताली पडियार, प्रो एमएमएस नेगी, ड कैलाश पेटवाल, डा गौतम सागर, ड एलआर डंगवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, ड दिनेश नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गुनसोला, ड रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!