डेंगू की रोकथाम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक
हरिद्वार। डेंगू रोग की रोकथाम के लिए कारगर उपाए के साथ साथ लोगों को डेंगू रोग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए सीडीओ प्रतीक जैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को स्कूलों में प्रार्थना सभा स्थल पर डेंगू रोगथाम के बारे में छात्र छात्राओं को जागरुक करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बैठक में मौजूद नगर निकाय और ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डेंगू रोग से लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। वहीं समय समय पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए भी नगर निकाय को निर्देशित किया। बैठक में मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों को टैक्सी एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों पर डेंगू से रोकथाम के लिए प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए निर्देशित किया। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को होटल, धर्मशाला, रिसोर्ट में डेंगू रोग पर नियंत्रण करने के लिए कार्रवाई करने को कहा। बैठक में सीएमओ ड़ मनीष दत्त, जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह, जिला अस्पताल के पीएमएस ड़ सीपी त्रिपाठी, ड़नरेश चौधरी, ड़ निशात अंजुम, ड़ विक्रांत सिरौही समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।