2 करोड़ 90 लाख से बनेगी नैथाणा मोटर पुल से एप्रोच रोड
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत रेलवे द्वारा बनाए गए नैथाणा मोटर पुल से बडियारढ़-धौड़ंगी सौंराखाल मोटर मार्ग के (वाई-कनेक्शन) एप्रोच रोड ब्रिज-9 के निर्माण को रेलवे विकास निगम ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग परियोजना के तहत बने नैथाणा मोटर पुल को वैरांगना से जोड़ने के लिए लोनिवि और तहसील कीर्तिनगर की टीम ने सर्वेक्षण किया था। जिसको आरवीएनएल ने 2 करोड़ 90 लाख 5 हजार रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। विगत लम्बे समय से जनता नैथाणा मोटर पुल को वैंरागना से जोड़ने की मांग कर रही थी। जिसको देखते हुए विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने वैरागना से पुल के लिए एप्रोच रोड निर्माण के लिए जगह तलाशने के लिए निर्देश दिए थे, जिस पर लोनिवि अस्थायी खंड कीर्तिनगर और तहसील प्रशासन कीर्तिनगर की टीम ने प्रारंभिक सर्वेक्षण कर इसका विकल्प तैयार प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट टिहरी को भेजा। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि बडियारढ़-धौड़ंगी सौंराखाल मोटर मार्ग के (वाई-कनेक्शन) एप्रोच रोड ब्रिज-9 के निर्माण को आरवीएनएल ने स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि आरवीएनएल ऋषिकेश के डीजीएम सिविल भूपेंद्र सिंह की ओर से उन्हें इस संदर्भ में पत्र मिला है। जिसमें बताया गया है कि एप्रोच रोड ब्रिज 9 के निर्माण का प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट टिहरी के कार्यालय से प्राप्त आरवीएनएल में संशोधित किया गया है। जिसके लिए 2 करोड 90 लाख 5 हजार रुपए का भुगतान करने के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी धनराशि जिलाधिकारी टिहरी एसएलएओ के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। कहा इस एप्रोच मार्ग के बनने से बैरांगना, चौरास, सिल्काखाल, बडियारगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा। (एजेंसी)