नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल के मनोनीत सभासद राहुल पुजारी ने पालिका के ईओ आलोक उनियाल से भेंट की। उन्होंने पूर्व से लंबित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के बकाया देयकों का जल्द भुगतान किया जाए। ष्णापुर वार्ड के दुर्गापुर क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत बने आवासों में पात्र परिवारों को आवास आवंटित हों। जनहित के दृष्टिगत नगर में प्याऊ बने। दुर्गापुर से नैनीताल आने वाले मार्ग के बीच में जनहित के दृष्टिगत शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही हरिनगर वार्ड में धर्मशाला एवं प्राथमिक विद्यालय में शादी समारोह आदि कराए जाने पर सफाई के लिए संबंधितों से शुल्क वसूला जाए। अन्य माध्यमों से पालिका की आय में बढ़ोतरी किए जाने को ठोस नीति बनाई जाए। नैनीझील में कार्य करने वाले कर्मचारियों का जीवन बीमा कराया जाए। नगर के समस्त वार्डों में स्वच्छता समितियों का गठन किया जाए।