जसपुर में शराब पिलाने पर होटल सील
काशीपुर। होटल में शराब पिलाने की शिकायत पर राजस्व एवं आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर होटल को सील कर दिया। जबकि होटल संचालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, छापेमारी से ढाबा संचालकों में खलबली मची रही।
शनिवार को अफजलगढ़ रोड पर सूत मिल कलोनी के पास एक होटल में शराब पिलाने एवं अन्य अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के निर्देश पर राजस्व एवं आबकारी विभाग की टीम ने होटल को चेक कर सील कर दिया। टीम में नायब तहसीलदार शुभांगिनी, आबकारी उप निरीक्षक मो़आसिफ सिद्दीकी , खाद्य निरीक्षक पवन कुमार शामिल रहे। एसडीएम विश्वकर्मा ने बताया होटल में शराब पिलाने समेत कई मामलों की शिकायतें मिल रही थी। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया छापेमारी के दौरान होटल स्वामी सुरेंद्र कुमार फरार हो गया। पुलिस ने होटल कर्मी पंकज के बयान लेकर होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया होटल स्वामी के खिलाफ इससे पहले भी शराब के मामले दर्ज हैं ।