कोटद्वार-पौड़ी

डीएम ने जल संस्थान की प्रगति रिपोर्ट कम होने पर नाराजगी जताई

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
सोमवार को जिला कलेक्टे्रट कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए। निर्माणदायी संस्था पेयजल निगम एवं जल संस्थान को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए 31 मार्च 2021 से पूर्व हर घर को नल से संयोजित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।
बैठक में वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान पौड़ी की प्रगति रिपोर्ट कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिये। उन्होंने पेयजल निगम एवं जल संस्थान को कार्य वितरण सही तरीके से करने को भी कहा। ताकि योजना समय पर पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि फेस-1 व फेस-2 के कार्य एक ही विभाग द्वारा किये जायें, ताकि कार्यों में एकरूपता बनी रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य प्रगति की निर्धारित प्रारूप पर अद्यतन सही सूचना परियोजना प्रबन्धक स्वजल को समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गैर आबाद राजस्व गांव का डाटा भी बनाने को कहा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी विभागों से जल जीवन मिशन के तहत आवंटित राजस्व ग्राम, वीएपी, वीडब्लूएससी गठन, कार्यों की संख्या, गठित डीपीआर, टीएसी, डीडब्लूएसएम से जारी टेण्डर, कार्य प्रारम्भध्आवंटन की अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को संबंधित विभागों से भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का विवरण लेने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के तहत कार्यदायी विभाग स्वजल, जल निगम पौड़ी, जल निगम श्रीनगर, जल निगम कोटद्वार, जल संस्थान पौड़ी, जल संस्थान कोटद्वार को आवंटित राजस्व ग्राम करीब 3041 के लिए एफएचटीसी (फक्शनल हाउस टेप कनेक्शन) के अन्तर्गत लक्ष्य एक लाख 24 हजार 497 के सापेक्ष विभागों द्वारा 45 हजार 80 एफएचटीसी की पूर्ति की गई। बैठक में परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान प्रवीण सैनी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एलसी रमोला, एसके राय, जल निगम पीसी गौतम, सहायक अभियन्ता जल संस्थान डीएन जोशी, जल निगम नरेन्द्र नवानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!