बारिश से सात सड़कों पर यातायात प्रभावित
बागेश्वर। जिले में लगातार हो रही बारिश से सात सड़कों पर यातायात प्रभावित है। इनमें हरिनगरी-पय्या, पोथिंग-शोभाकुंड, रमाड़ी-कनौली, बीनातोली-मजकोट, काफलीकमेड़ा, रिखाड़ी-छाबम, सूपी-झूनी मार्ग शामिल हैं। इनमें से दो सड़कों को बंद हुए आज 15 दिन हो गए हैं। गत दिनों काफलबीकमेड़ा मार्ग का डीएम अनुराधा पाल ने निरीक्षण भी किया। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को खोलने के नर्दिशद भी दिए, लेकिन आज तक मार्ग नहीं खुल पाया। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बातया कि बंद मार्ग खोलने का काम चल रहा है। बारिश अधिक होने से दोबारा मार्ग बंद हो रहे हैं।