अफसर आपसी समन्वय बनाकर करें काम : तीरथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विकास समन्वय एवं विकास समिति (दिशा) की बैठक में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को बरसात के मौसम में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। सासंद ने अफसरों को गुणवत्ता व आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर बनी पानी की टंकियों में कीटाणुनाशक दवाएं नहीं डाले जाने पर समिति के सदस्यों व ब्लाक प्रमुखों ने जल संस्थान के अधिकारियों को आडे हाथों लिया। कहा कि बरसात के मौसम में पानी की टंकियों में क्लोरीन अनिवार्य रुप से डाला जाए।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के अफसरो को बरसात के मौसम में मोटर मार्गों को यातायात के लिए सुचारु रखनें के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पौड़ी के निकट बंद पड़े एक स्क्रबर को एनएच की जेसीबी के द्वारा खोलते समय जल संस्थान के 40 पेयजल संयोजन क्षतिग्रस्त होने पर न तो जल संस्थान व ना ही एनएच के अफसरो द्वारा संज्ञान लिया गया। जिस पर सांसद ने दोनों अफसरों को आपसी समंवय से तत्काल पेयजल लाइने ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख बीरोखाल ने कहा कि लोनिवि बैजरों द्वारा वर्ष 2005 के बाद क्षेत्र में हुए सड़क निर्माण का मुआवजा नहीं दिया है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाईनों को मानकों के अनुसार नहीं बिछाया जा रहा है। सांसद ने जल संस्थान के अफसरो को मानकों के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, ब्लाक प्रमुख दीपक कुकशाल, महेंद्र राणा, बीना राणा, डीएम डॉ. आशीष चौहान आदि मौजूद रहे।