पेड़ हमारे जीवन के लिए अनिवार्य, गंभीरता से करें इनका संरक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कण्वघाटी स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर रैली निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है।
प्रधानाचार्य आरके कुकरेती व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि दीपक रावत के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बिना हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना होगा। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में वैशाली, रितिका व जिज्ञासा, जूनियर वर्ग राधिका, मीनाक्षी व वंदना ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में तनीषा व सीनियर वर्ग में मनीषा अव्वल रही। विद्यालय प्रबंधक ने प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इसके उपरांत विद्यालय के आसपास आबादी क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें विद्यार्थियों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर उमेश चंद्र, कविता बिष्ट रावत, अमृतपाल, अनुराधा जोशी, केके शर्मा, पीएल प्रभाकर, रघुवीर सिंह गुसाईं, पुष्पा नेगी, मंजू नेगी, पंकज सिंह नेगी, महेश चंद्र रजवार आदि मौजूद रहे।