स्कूली बच्चों ने सिवाई रेलवे टनल के पास दिया धरना
चमोली।ाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के सिवाई में टनल निर्माण के मलबे से स्कूल आने जाने का रास्ता प्रभावित हो गया है। जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। बुधवार को स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने रेलवे टनल के बाहर सांकेतिक धरना दिया। बुधवार सुबह को सिवाई, मैठाणा सहित अन्य गांवों के स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने सिवाई टनल पर स्थित डीबीएल कंपनी के कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। स्कूली बच्चों ने कहा कि टनल निर्माण के मलबे से उनके स्कूल जाने वाले रास्ता कीचड़ में बदल गया है। जिससे उन्हें स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाते समय उनके कपड़े, जूते खराब हो जाते है। जिस कारण वे स्कूल नहीं जा पा रहे है। बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि 3 जुलाई को एक स्कूली बच्ची टनल के कीचड़ में फंस गई थी। जिसे बड़ी मुश्किल से कीचड़ से बाहर निकाला गया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे निर्माण कार्य के चलते उनके रास्ते, पेयजल स्रोत टूट चुके है। वहीं घरों ने दरारे भी पड़ रही है। लेकिन रेलवे के अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। वहीं स्थानीय युवाओ को रोजगार न देकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इधर डीबीएल कंपनी के प्रबधंक राजेश राय ने बताया कि बच्चों को वाहन की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान उषा देवी, चंद्रा देवी, शशि देवी, कविता देवी, देवेश्वरी देवी, रामती देवी सहित अभिभावक और बच्चे मौजूद थे।