लाखों की स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस व सीआईयू टीम ने स्मैक तस्करी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर उसे शहर के युवाओं को महंगे दामों मेें बेचते थे। बरामद स्मैक की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए बकायदा पुलिस व सीआईयू की विशेष टीमें भी गठित की गई है। बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दिल्ली फार्म से कौड़िया की ओर आ रही एक स्कूटी को रोक दिया। स्कूटी में तीन युवक सवार थे। बताया कि तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से 15.59 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर दिया गया। गिरफ्तार युवकों में जौनपुर निवासी नितिन व सत्यम और इंदिरा नगर, आमपड़ाव निवासी अंकित शामिल हैं। तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वार में महंगे दामों पर बेचते हैं।