कर्णप्रयाग के पीएचसी शैलेश्वर को कायाकल्प पुरस्कार
चमोली। विकासखंड के शैलेश्वर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प पुरस्कार मिला है। ब्लाक के इस दूरस्थ अस्पताल को स्वच्छता एवं स्वच्छता जागरूकता में दिए जाने वाले पुरस्कार से नवाजे जाने से स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा़ अभिनव कुमार ने बताया कि ब्लाक में शैलेश्वर को पहली बार यह पुरस्कार मिला है। जिपंस विनोद नेगी, पूर्व प्रधान गबर सिंह, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य अरूण मैठाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रबंधन को बधाई देते हुए खुशी जताई है।