कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात्रि ट्रेन संचालन की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड कर्मचारी संगठन ने कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात्रि ट्रेन सेवा आरंभ करने की मांग की है। इस संबध में संगठन महासचिव प्रदीप बडोला ने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना से पूर्व कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात्रि में एक रेलगाड़ी का संचालन होता था, जो नजीबाबाद में मसूरी एक्सप्रैस के साथ जुड़कर सुबह दिल्ली पहुंचती थी और रात्रि में दिल्ली से चलकर अगले दिन सुबह कोटद्वार पहुंचती थी। कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया। अब मसूरी एक्सप्रैस का संचालन आरंभ हो गया है, लेकिन जो ट्रेन कोटद्वार के लिए चलती थी, उसका संचालन बंद है। उस ट्रेन से सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिल रहा था। लेकिन वर्तमान में उक्त ट्रेन के न चलने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कोटद्वार-दिल्ली रात्रि रेल सेवा को पुन: आरंभ करने अथवा उसके स्थान पर नई रेलगाड़ी चलाने की मांग की है।