दोस्त व भाई के साथ घूमने आए युवक की खोह नदी में डूबने से मौत
बुधवार शाम कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप नदी के तट पर खड़े थे युवक
घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर आगे खोह नदी के बीच से बरामद हुआ शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर के नजीबाबाद से कोटद्वार घूमने आए एक युवक की खोह नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने छोटे भाई व दो दोस्तों के साथ कोटद्वार घूमने के लिए आया हुआ था। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर आगे लोक निर्माण विभाग के भंडार के समीप नदी के बीच फंसे शव को बरामद किया। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर उसे मोर्चरी में रख दिया है।
नजीबाबाद सुराई बाजार निवासी लवी (26) पुत्र ज्ञान चंद अपने छोटे भाई नकुल दोस्तों सनी व ऋषभ के साथ कोटद्वार घूमने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान चारों युवक लालपुल के समीप खोह नदी का बहाव देखने के लिए नदी के तट पर स्थित एक बड़े पत्थर पर बैठ गए। कुछ देर बैठने के बाद जैसे ही लवी खड़ा हुआ तो अचानक उसका पैर फिसला और वह खोह नदी के तेज बहाव में बह गया। नदी के तट पर खड़े लवी के भाई नकुल व दोस्तों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन, तब तक वह बहता हुआ काफी दूर जा चुका था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लवी की तलाश शुरू की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि नदी में तलाशी के दौरान लोक निर्माण विभाग के गौदाम के समीप बकरी चुगा रहे व्यक्ति ने नदी के बीच पत्थरों में शव फंसे होने की सूचना दी। एसडीआरएफ ने नदी के बीच से शव बाहर निकाला। मृतक के भाई नकुल ने शव की पहचान की।