कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई
श्रीनगर गढ़वाल : सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेसियों ने यहां शुक्रवार देर सायं आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने से लोकतंत्र की आवाज मजबूत हुई है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर पीसीसी वीरेंद्र सिंह नेगी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, परवेज अहमद, संजय कुमार, रघवीर सिंह, निशांत प्रताप कंडारी, नीटू मिश्रा, राजेंद्र सिंह रावत, विनोद मैठाणी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)