घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियां अलर्ट, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई, एजेंसी। मुंबई और दिल्ली के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाके की संभावना को लेकर दोनों राज्यों में हड़कंप मच गया। दरअसल, एक फोन कॉल के जरिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को सूचना दी कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन कॉल आया था।
बता दें कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दावा किया कि मुंबई और दिल्ली के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका या फिर बड़ी घटना होगी।
दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात कॉलर के बारे में जानकारी दी और बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने एयरपोर्ट पर बम धमाके की संभावना का दावा किया।
बता दें कि अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल को लेकर पुलिस और अन्य एजेंसियों ने बिना देरी किए हुए पूरे एयरपोर्ट की छानबीन की, लेकिन वहां पर कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई। इसके बाद पुलिस बम धमाके की फर्जी जानकारी देने वाले कॉलर का पता लगाने में जुट गई और कॉलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (कढउ) की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में अज्ञात कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।