अनियमित बारिश बिगड़ते ग्लोबल वार्मिंग की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: खिर्सू ब्लाक के राइंका चोपड़ा में शुक्रवार राजनीति विज्ञान शाखा द्वारा ग्लोबल वार्मिंग विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल में राजनीति विज्ञान प्रवक्ता मयंक उनियाल द्वारा यह नई पहल शुरू की गई है। जिसके द्वारा विद्यार्थी समसामयिक विषयों पर चर्चा कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं शुभम, नरेंद्र, गुंजन पंत, मीनाक्षी, मनीषा, रंजना, शांति ,सिमरन, स्वाति, तृप्ति ने इस विषय पर अपनी बात रखते हुए इससे पड़ने वाले प्रभावों, बचाव के उपाय, वैश्विक स्तर पर चल रहे प्रयासों के बारे में अपने-अपने विचार रखे। साथ ही सभी छात्रों ने इसपर भी एक राय व्यक्त की कि हमें हमारे पर्यावरण व परिस्थितिकी को लेकर भी अधिक संजीदा होने की आवश्यकता है तभी सामूहिक प्रयासों से इस वैश्विक समस्या से निपटा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में विषय अध्यापक मयंक उनियाल ने ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताया कि वर्तमान समय में हो रही अनियंत्रित, अनियमित बारिश ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा स्पष्ट प्रभाव है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में जहां एक ओर व्यक्तित्व विकास होगा, वहीं इससे उनकी समसामयिक मुद्दों पर भी रुचि एवं ज्ञान में वृद्धि होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्या उर्मिला, कक्षाध्यापक ललिता शाह शामिल रहे। संचालन स्वाति, गुंजन ने किया।