कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार की बेटी मानसी घनशाला बनी फाइटर पायलट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बालासौड़ निवासी सेनि. प्रवक्ता श्रेष्ठमणि घनसाला और करूणा देवी घनशाला की बाईस वर्षीय पुत्री मानसी घनशाला ने एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनकर क्षेत्र व अपने गांव का नाम रोशन किया है।
मूल रूप से विकास खंड पाबौ के ग्राम सांकरसैण निवासी मानसी का परिवार वर्तमान में कोटद्वार के बालासौड़ में रहता है। मानसी के पिता श्रेष्ठमणि घनसाला ने बताया कि तीन बहनों में सबसे छोटी मानसी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी। उससे छोटा भाई भी एनडीए में चयनित होकर खड़गवासला पुणे, महाराष्ट्र में ट्रेनिंग कर रहा है। मानसी ने हाई स्कूल परीक्षा 2017 में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार से पास की। गणित आनर्स से स्नातक की परीक्षा खालसा कालेज दिल्ली से करने के साथ ही तीसरे साल में पहले ही प्रयास में एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट पास कर जुलाई 2022 में एयरफोर्स एकेडमी ज्वाइन की और कठिन परिश्रम कर आज वायु सेना में फाइटर पायलट बन आकाश की ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। बताया कि रविवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फाइटर पाइलट को फ्लाइंग बैज लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!