भाला फेंक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर स्थित खेल मैदान में द्वितीय राष्ट्रीय जेवलिन थ्रो दिवस के अवसर पर जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों व नागरिक समाज के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को मौके पर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीविल सोसायटी ओपन कैटेगरी में विवि के रसायन विज्ञान विभाग के डा. सुरेंद्र पुरी ने प्रथम, निम के ऋषि सिंह ने द्वितीय एवं विवि के फार्मेसी विभाग के अजय रावत तृतीय रहे। छात्र वर्ग में विवि के बीकॉम के प्रशांत कठैत प्रथम, एसटीएस स्कूल के रजत चौहान द्वितीय व आरपीएस के शिवम चौहान तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में विवि की एमपीएड की पूर्वी डालाकोटी प्रथम, बीएससी की कनक लता द्वितीय एवं बीकॉम की शालिनी सिलस्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाकुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि चौरास परिसर निदेशक प्रो. सीएम शर्मा, विशिष्ट अतिथि निदेशक खेल विभाग प्रो. एसएस बिष्ट ने किया। आयोजन में विभाग के सह-निदेशक मोहित सिंह बिष्ट, विकास घिल्डियाल, वीर सिंह, सुनीता, वन्दना डोभाल, सुदीप सिंह, सतीश बलूनी, डॉ. विनीत पोस्ती, कीर्ति नेगी ने सहयोग दिया। (एजेंसी)