ग्रीनवैली में स्वतंत्र भारत सप्ताह कार्यक्रम शुरू
पिथौरागढ़। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्र भारत सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बुधवार को उत्तराखण्ड निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष ड़ककिशोर पंत,मैनेजर कनिका जोशी,संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी,प्रधानाचार्य रुचि मेहता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल कैप्टन प्रतिज्ञा मेहरा व हेड गर्ल संजना धामी,हेड बय लक्ष्मण सिंह ने मुख्य अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता भी कराई गयी। जूनियर वर्ग की लेमन रेस प्रतियोगिता में सनाया, अनाया, तेजस्वी, अहमद, आयुष्मान ने जीत दर्ज की। सीनियर वर्ग की बलून बैलेंसिंग रेस में आदित्य व लक्ष्य,जैनिशा व ज्योति,अवनी व कशिश, मानसी व खुशी,कनिका व सोनम,आयुष व सुधांशु,अंजली व भूमिका,आरती व रितिका,राहुल व रक्षित,संजना व शिवानी की जोडी ने जीत हासिल की। इस दौरान प्रधानाचार्य रुचि मेहता ने स्वतंत्रत भारत सप्ताह के बारे में जानकारी देकर देश हित में निरंतर कार्य करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह देश भक्ति से संबंधित कई कार्यक्रम किए जाएंगे।