38़46 रुपए प्रति किलो मडुवा खरीदेगा विभाग
हल्द्वानी। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में बुधवार को केएमवीएन भीमताल के सभागार में हुई कार्यशाला में मुख्य षि अधिकारी विकेश यादव ने बताया पूर्व में जिले में मडुवा, अंगारा, रामदाना का उत्पादन काफी अच्छा होता रहा है। इस वर्ष बेहतर मानसून के चलते उत्पादन अच्छा होने की संभावना है। इस वर्ष किसानों को बीज 80 प्रतिशत अनुदान में बांटा गया है। मडुवा किसानों से 38़46 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जाएगा। विकेश यादव ने बताया कि मिलेट्स के प्रचार प्रसार के लिए न्याय पंचायत स्तर पर अगस्त में गोष्ठियां होंगी। इस दौरान कार्यशाला में मुख्य षि अधिकारी ड़ विकेश यादव, संतोषी, षि रक्षा अधिकारी धीरज सिंह, षि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी ड़क कंचन नैनवाल, प्रो षि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट सुरेश चन्द्र लोहनी, अपर जिला सहकारी अधिकारी पन्ना लाल, अपर जिला सहकारी अधिकारी महेन्द्र सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी ड़ सुरेश मठपाल मौजूद रहे।