जिले में निर्माणाधीन पार्किंगों का निर्माण तेजी से करें : डीएम
नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को वीसी कक्ष में जनपद के विभिन्न स्थलों पर निर्माणाधीन पार्किंगों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि पार्किगों का निर्माण तेजी से किया जाए। बैठक में डीएम दीक्षित ने जिला विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित व निर्माणाधीन पार्किंगों की भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन पार्किंगों की डीपीआर रिवाइज होनी या बनाई जानी है, उन्हें तत्काल बनाकर भेजने तथा जिनमें भूमि हस्तान्तरण या साइट समस्या है उन्हें क्लीयर करने की कार्यवाही विभाग तेजी से करें। एडीएम को लोनिवि, आरईएस, पर्यटन व निर्माण खंड शाखा सहित अन्य विभागों की बनाई जा रही पार्किंगों का विस्तृत विवरण जुटाने को निर्देशित किया। जबकि एसडीएम धनोल्टी को नैनबाग एवं सीआर कैंप धनोल्टी पार्किंग निर्माण के लिए लैंड प्रस्तावित एनओसी प्राधिकरण को देने को कहा गया। इस साथ ही डीएम ने जनपद में बनने वाली सभी पार्किंगों की प्रगित आख्या भी जानी। बैठक में एडीएम केके मिश्रा, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, ईई आरडब्लूडी तेजपाल, प्राधिकरण से दिग्विजय तिवारी, पंकज पाठक आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)