सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादों को पुनर्जीवित किया: विधायक
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरकार ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादों को पुनर्जीवित किया है। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम के जरिए देश एक सूत्र में बंधा दिख रहा है। वर्तमान समय भारत का स्वर्णकाल है। यह बातें भाजपा विधायक ने 75वीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चित्रकला प्रदर्शनी के दौरान कहीं।
शनिवार को भाजपा विधायक ने शिवालिक नगर स्थित आनंद कला वीथिका में 75 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। आनंद आर्ट मिशन और इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी अफ इंडिया हरिद्वार चौप्टर द्वारा विद्या विहार एकेडमी और चेतना पथ के सहयोग से प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित श्मेरी माटी मेरा देशश् कार्यक्रम भी देश को एक सूत्र में बांधने के विभिन्न प्रयासों का हिस्सा है। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी ड़ भारत भूषण विद्यालंकार ने प्रदर्शनी में लोगों से प्रत्येक माह के पहले रविवार को स्वतंत्रता संग्राम स्मारकों पर होने वाले श्10 मिनट पूर्वजों के नामश् कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में करीब 50 से ज्यादा पेशेवर, शौकिया और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए 75 स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के दौरान स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी, चित्रकार अशोक गुप्ता, कुमार गुप्ता, विजेंद्र पालीवाल, इं़ मधुसूदन अग्रवाल, अरुण कुमार पाठक, कविशा वर्मा, अपूर्व पालीवाल, कंचन प्रभा गौतम, जगदीश लाल पाहवा, नीता नय्यर श्निष्ठाश्, रेखा सिंहल, अशोक मेहता, पुष्पा वर्मा, गोविंद बल्लभ भट्ट, विजयेंद्र पालीवाल, रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे।