दौड़ में सिद्धांत, सृष्टि, प्रवीन, खुशी सागर और श्रेया रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : क्रास कंटी दौड़ में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अंडर 14, 18 व ओपन वर्ग में बालक व बालिकाओं की प्रतियोगिताएं की गई।
रविवार को कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर की गई क्रास कंटी दौड़ के अंडर 14 बालक वर्ग में सिद्धांत रावत पहले, धैर्य ठाकुर दूसरे, आदित्य तीसरे, बालिका वर्ग में सृष्टि गुसांई पहले, तान्या रावत दूसरे व पूजा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 18 बालक वर्ग में प्रवीन सिंह ने पहला, अनिकेत ने दूसरा व प्रियांशु ने तीसरा, बालिका में खुशी ने पहला, महक ने दूसरा व खुशी ने तीसरा स्थान पाया। ओपन पुरुष वर्ग में सागर पहले, साहिल खान दूसरे व आदित्य रावत तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में श्रेया ने पहला व राधा ने दूसरा स्थान पाया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट, दीपक चंद्र जोशी, महेश्वर सिंह नेगी, श्याम सिंह डांगी, शिवम सिंह रावत, राजेश रावत आदि शामिल रहे।