कांग्रेसियों ने रैली निकाल शहीदों की मूर्तियों पर किया माल्यार्पण
हरिद्वार। कांग्रेसियों ने सोमवार को शिवालिक नगर से हरकी पैड़ी स्थित सुभाष घाट तक बाइक और स्कूटर पर यात्रा निकाली और शहर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर के नेतृत्व में निकाली गई दोपहिया यात्रा का प्रारम्भ भेल निवासी बहादुर सिंह पंवार के पुत्र और लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद रणजीत सिंह पंवार की स्मृति स्थल पर पुष्पाजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात कोतवाली ज्वालापुर से चौक बाजार के मध्य से होते हुए कड़च चौक पर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर नमन किया, वहां से गांधी उद्यान में गांधी की प्रतिमा, भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा, वहां से आर्यनगर चौक पर उधम सिंह की प्रतिमा, कनखल मार्ग होते हुए सिंहद्वार पर स्वामी श्रद्घांनंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण, वहां से प्रेमनगर पुल रानीपुर मोड़ होते हुएाषिकुल पर मालवीय जी और देवपुरा चौक पर गोविन्द बल्ल्भ पंत की प्रतिमा पर नमन किया। इसके बाद शहर कोतवाली के सामने शहीद पार्क में शहीदों को नमन किया और अंत में सुभाष घाट पर नेताजी सुभाष की प्रतिमा पर नमन कर समापन किया। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि हमारे शहीदों ने अपनी जान और जीवन समर्पित कर हमें यह दिन दिया है जिसका हमें सदुपयोग करके उनके सपनों और उद्देश्य को पूर्ण करना होगा। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व दर्जाधारी रकित वालिया, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, अश्विन कौशिक, राजबीर सिंह, पूर्व युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष तेलूराम, महिला नेत्री सपना सिंह, स्वाति शर्मा, तस्लीम कुरैशी, वीरेंद्र भारद्वाज, महेन्द्र गुप्ता, चंद्रपाल चाचा, पूर्व पार्षद अरविन्द चंचल ने भी सम्बोधित किया।