पति पर पत्नी के प्रेमी ने किया हमला
रुद्रपुर। दो माह पूर्व प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी को अपने साथ ले जाने को रुद्रपुर पहुंचे पति पर प्रेमी ने हमला कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर महिला ने अपने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी बलराम का विवाह 10 साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। बताया गया है कि दो माह पहले उसकी पत्नी हरदोई निवासी युवक के साथ भागकर रुद्रपुर आ गई थी। यहां वह भदईपुरा में किराए में रहने लगे। काफी खोजबीन के बाद जब बलराम को पत्नी के रुद्रपुर में रहने की जानकारी मिली, तो वह सोमवार की सुबह रुद्रपुर पहुंच गया। यहां उसने पत्नी से साथ चलने के लिए कहा। आरोप है कि इस दौरान महिला के प्रेमी ने उसके पति के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया।